bitcoin casino ico

आजकल Bitcoin आपकी सोच से भी ज़्यादा मशहूर हो चुका है। दुनिया की इस पहली वर्चुअल या क्रिप्टो मुद्रा को सन् 2008 में विकसित किया गया था। Bitcoin के डेवलपर को सातोसी नाकामोतो के नाम से जाना जाता है। खैर, आज Bitcoin का इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतानों, असली दुनिया में की जाने वाली पेमेंट्स व और भी कई चीज़ों के लिए किया जाता है। यह अनट्रेसएबल करंसी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

तो यहाँ सवाल यह उठता है कि क्या कैसिनोज़ Bitcoin को स्वीकार करते हैं? जी हाँ, आप किसी Bitcoin कैसिनो में जाकर अपने एकाउंट को रिचार्ज कर सके हैं और फिर Bitcoin क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से वहां ऑनलाइन गैम्बलिंग भी शुरू कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया सामान्य प्रक्रियाओं से भिन्न तो हो सकती है, पर इसमें आपको कुछ मिनट से ज़्यादा का समय नहीं लगेगा। लेकिन इस विषय को और बेहतर ढंग से समझने के लिए आपको थोड़ा वक़्त ज़रूर लगेगा, तो आइए शुरू करते हैं।

आपको इन प्रक्रियाओं के बारे में बताने के बाद हम आपके सामने पेश करेंगे Bitcoin को स्वीकार करने वाले सबसे बेहतरीन ऑनलाइन कैसिनोज़। फिलहाल हम आपको ऐसे टॉप 5 नए ऑनलाइन कैसिनोज़ के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बेहतरीन Bitcoin कैसिनोज़

# कैसिनो बोनस खेलें समीक्षा गेम्स डिपॉज़िट
1
Parimatch
₹8,000 Read Review Parimatch 1000+
2
10CRIC Casino
₹75,000 Read Review 10CRIC Casino 1600+
3
Melbet
₹7,700 Read Review Melbet 2352+
4
22Bet
$300 Read Review 22Bet 3631+
5
Royal Panda
₹120,000 Read Review Royal Panda 685+
6
KIM VEGAS CASINO
€1300 Read Review KIM VEGAS CASINO 4201+
7
JeetPlay
₹70000 + 50FS Read Review JeetPlay 1250+

ऑनलाइन कैसिनोज़ में Bitcoin का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप टॉप Bitcoin कैसिनो प्रदाताओं को पहले ही ढूंढ निकाल चुके हैं व उनके प्लेटफॉर्मों पर खेलना शुरू करना चाहते हैं तो हमारे निर्देश आपके काम आएंगे। मान लीजिए कि आपके पास Bitcoin वाला एक ई-वॉलेट है, जिसमें कुछ Bitcoin हैं। आपको बस Bitcoin कैसिनो के डिपॉज़िट सेक्शन में जाकर वहां अपना पता पेस्ट करना होगा, जिसके बाद आप डिपॉज़िट कर सकेंगे। इस आसान-सी प्रक्रिया में बस कुछ ही सेकंड लगते हैं। पैसे निकालने के लिए भी आप उसी पते का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन यह सरल गाइड सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनके पास Bitcoin है और जिन्हें उसे इस्तेमाल करते हुए थोड़ा समय हो चुका है। अगर आप एक नौसिखिये हैं तो आपको ज़रूरत होगी एक विस्तृत गाइड की। उसमें भी हम आपकी हरसंभव सहायता करेंगे।

आपको नीचे दिए इन स्टेप्स को पूरा करना होगा।

Bitcoin को कैसिनो में डिपॉज़िट कैसे करवाएं?

  1. उन कुछ जगहों पर एक एकाउंट बना लें, जहाँ आप Bitcoin की खरीददारी कर सकते हैं। केवल तभी आप Bitcoin कैसिनोज़ में पैसे जमा करवा सकेंगे। हम आपको Coinbase इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे, पर आप Kraken का चयन भी कर सकते हैं। दरअसल ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं। इस काम के पूरा हो जाने पर अपने ईमेल पते की पुष्टि करके वहां अपना फ़ोन नंबर डाल दें। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है।
  2. अपना बैंक खाता और बैंक जानकारी दर्ज करा दें। इसमें रूटिंग नंबर, एकाउंट नंबर और आपके नाम जैसी छोटी-मोटी जानकारी शामिल होती है। ऐसा करना अनिवार्य इसलिए भी होता है कि Bitcoin खरीदने के लिए आपको असली पैसों की ज़रूरत होती है।
  3. ‘खरीदें/बेचें’ पर क्लिक करें या फिर अगर आपका प्रोवाइडर यह विकल्प मुहैया करवाता है तो सीधा ‘खरीदें’ पर क्लिक करके Bitcoin का चयन कर लें। आप पाएंगे कि वहां अन्य वर्चुअल मुद्रायें भी उपलब्ध हैं। खैर, मुद्रा कोई भी हो, प्रक्रिया यही रहेगी।
  4. उस रकम को दर्ज करा दें, जिससे आप Bitcoin की खरीददारी करना चाहते हैं। नीचे आप US डॉलरों में उस रकम को देख सकेंगे। ‘Bitcoin खरीदें’ पर क्लिक करके इसकी पुष्टि कर दें।
  5. ऑनलाइन Bitcoin कैसिनो में खेलने के लिए भी आपको एक ई-वॉलेट की ज़रूरत पड़ेगी। इसका मतलब काफी सीधा-सा है। Blockchain या किसी अन्य ई-वॉलेट में जाकर अपना एकाउंट बना लें। ऐसे में आपको बस एक ईमेल पते और पासवर्ड की ही ज़रूरत होगी। अपने ईमेल पते की पुष्टि करना भी न भूलें।
  6. सिक्यूरिटी सेण्टर में जाकर एक बैकअप वाक्य बना लें। आपको 4 वाक्य दिए जाएंगे, जिन्हें आप अपने पासवर्ड को भूल जाने या फिर उसके खो जाने पर इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्हें कहीं लिखकर किसी सुरक्षित जगह पर रख ली। अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और अपने एकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाते तो आप अपने Bitcoin से हमेशा-हमेशा के लिए हाथ धो बैठेंगे। इसीलिए यह वैकल्पिक चरण इतना आवश्यक है।
  7. Blockchain के मेन मेन्यू में रिक्वेस्ट पर जाकर आपको एक लंबा-सा पता दिखाई देगा। इस पते की ज़रूरत आपको उसी वक़्त पड़ेगी। नीले रंग के कॉपी वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  8. अब उस साइट पर जाएँ, जहाँ आपने Bitcoin की खरीददारी की थी। अपने उदाहरण में हमने Coinbase का ज़िक्र किया था। एकाउंट या सेंड टैब्स पर क्लिक करके कॉपी किए गए पते को रिसीप्ट सेक्शन में जोड़ दें। उस राशि का चयन करें, जिसे आप अपने ई-वॉलेट में भेजना चाहते हैं, और फिर ‘जारी रखें’ पर क्लिक कर दें।
  9. आपकी लेन-देन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी व आमतौर पर इसे स्वीकृति देकर तैयार करने में करीब 10 मिनट का समय लगता है। इसके पूरा हो जाने पर Bitcoin फंड्स आपके द्वारा बनाए गए ई-वॉलेट में दिखाई देने लगेंगे।
  10. Bitcoin कैसिनो में जाकर डिपॉज़िट पर क्लिक करें और फिर Bitcoin का चयन कर लें। उसके बाद कैसिनो द्वारा दिए गए पते को कॉपी कर लें।
  11. अपने ई-वॉलेट (Blockchain) में वापस जाकर उसी पते पर भेज दें, जो Bitcoin स्वीकार करने वाले ऑनलाइन कैसिनो ने आपको दिया था।

कुछ ऑनलाइन Bitcoin कैसिनोज़ आपके पैसे को Bitcoin में रखेंगे। आप Bitcoin की मदद से ऑनलाइन कैसिनो खेलेंगे, जबकि अन्य लोग अपने पैसे को $ में बदलवा लेंगे और फिर आपको अमरीकी डॉलर में जुआ खेलना पड़ेगा। यह पूरी तरह से आपके द्वारा चुने गए उस Bitcoin कैसिनो पर निर्भर करता है, जहाँ आप अपनी किस्मत आज़माते हैं।

कैसिनो में Bitcoin कैसे निकालें?

  1. अपने Bitcoin कैसिनो के एकाउंट या विड्रॉअल सेक्शन में जाएँ।
  2. अगर आपके पास यह नहीं है तो आप अपने ई-वॉलेट पते को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करके उसे कैसिनो के उस सेक्शन में पेस्ट भी कर सकते हैं।
  3. अपनी मनचाही विड्रॉअल राशि का चयन कर लें।
  4. इसकी पुष्टि कर दें।
  5. अब आपके ई-वॉलेट एकाउंट में पैसे आ जाएंगे। आमतौर पर यह प्रक्रिया बेहद आसान होती है। लेकिन उस पैसे को आपको Coinbase एकाउंट में भेजना होगा।
  6. भेजें पर क्लिक करके Coinbase एकाउंट के लिए इस्तेमाल होने वाले पते को दर्ज कर दें। ‘रिसीव’ पर क्लिक कर यह पता दिखाई देने लग जाएगा। इसके लिए आप QR कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और इस पते को कॉपी भी कर सकते हैं।
  7. ट्रांसफर की जाने वाली अपनी मनचाही राशि का चयन कर लें।
  8. काम हो जाने पर इस बात की पुष्टि कर दें।
  9. अपने Coinbase एकाउंट में जाकर ‘बेचें’ पर जाएँ।
  10. Bitcoin की वह राशि दर्ज कर दें, जिसे आप बेचना चाहते हैं, और फिर यह सुनिश्चित कर लें कि आपका एकाउंट ‘डिपॉज़िट टू’ वाले सेक्शन में दिखाई दे रहा है।
  11. इस बात की पुष्टि करते ही आपका काम पूरा हो जाएगा।

इस स्टेप के पूरा होते ही आपका पैसा USD या आपके द्वारा इस्तेमाल की जा रही किसी अन्य मुद्रा में तब्दील होकर आपके एकाउंट में जमा हो जाएगा। यह एक आसान और तेज़तर्रार प्रक्रिया है।

न्यूनतम डिपॉज़िट

टॉप Bitcoin ऑनलाइन कैसिनो गेम प्रदाता आमतौर पर आपसे किसी न्यूनतम डिपॉज़िट की मांग नहीं करते। दूसरे शब्दों में कहें तो डिपॉज़िट के कम या ज़्यादा होने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती। दूसरी तरफ, कुछ Bitcoin कैसिनोज़ में आपके द्वारा जमा करवाए जाने वाले Bitcoin की एक न्यूनतम राशि होती है। आमतौर पर यह $10 के बराबर होती है। बात जब पैसे जमा कराने और आपके लिए उपलब्ध न्यूनतम डिपॉज़िट की आती है, तो सबसे अच्छे Bitcoin कैसिनो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करते हैं।

अतिरिक्त शुल्क और विड्रॉअल अवधि

कोई भी Bitcoin कैसिनो इस लेन-देन का आपसे कोई शुल्क नहीं लेता है। यह उन कई कारणों में से एक है, जिनके चलते वर्चुअल मुद्रायें ऑनलाइन गैम्बलिंग की दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं और पेशेवर जुआरियों के बीच उनका इतना नाम हो चला है। लेकिन इसके बदले आपको कुछ शुल्क तो अदा करना ही पड़ता है।

यह शुल्क Bitcoin की खरीददारी, उसकी बिक्री व उसे असली पैसों के तौर पर अपने एकाउंट में डालते समय लागू होता है। Coinbase और अपने ई-वॉलेट के बीच Bitcoin को भेजते समय अतिरिक्त शुल्क लगता है। Blockchain ई-वॉलेट आपको अपने लेन-देन की प्राथमिकता का चयन करने की अनुमति देता है। ज़्यादा ज़रूरी लेन-देन महंगे तो होते हैं, पर वे जल्द ही प्रोसेस हो जाते हैं। सामान्य लेन-देन किफायती होते हैं, पर स्वीकार होने में वे ज़्यादा वक़्त लेते हैं।

किसी अच्छे BTC कैसिनो को मैं कैसे ढूंढ सकता/सकती हूँ?

अगर आप अभी भी उस सबसे बेहतरीन Bitcoin ऑनलाइन कैसिनो की खोज कर रहे हैं, जहाँ सब कुछ मुमकिन है व जहाँ आपका वक़्त कमाल का गुज़रेगा, तो हम आपके काम आ अकते हैं। इस लेख के अंत में हम आपके सामने पेश करेंगे असली पैसों वाले टॉप 5 ऑनलाइन कैसिनोज़। लेकिन अगर आप अपने आप ही किसी Bitcoin कैसिनो की खोज करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

फायदे और नुकसान

Bitcoin स्वीकार करने वाले ऑनलाइन कैसिनोज़ का आजकल पहले से ज़्यादा नाम हो चला है। वे सच में बेहद ख़ास हैं। लेकिन, जैसाकि आप किसी भी चीज़ के बारे में कह सकते हैं, हर चीज़ और हर प्रोवाइडर के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं। इसीलिए हमने ऑनलाइन गैम्बलिंग के लिए Bitcoin इस्तेमाल करने के सबसे आम फायदे और नुकसानों की एक सूची तैयार की है। अगर आप पहले ही किसी टॉप Bitcoin कैसिनो को ढूंढ चुके हैं, तो आपको इन फायदों और नुकसानों के बारे में कुछ जानकारी तो ज़रूर होगी।

फायदे

नुकसान

Bitcoin स्वीकार करने वाले भारतीय ऑनलाइन कैसिनोज़

भारत में Bitcoin कैसिनोज़ लगातार फल-फूल रहे हैं। हमारा मानना है कि आने वाले समय में Bitcoin स्वीकार करने वाले ऑनलाइन कैसिनोज़ की संख्या काफी ज़्यादा होगी। आजकल भारत में Bitcoin कैसिनो गेम्स का काफी बोलबाला है। इनका एक कारण यह है कि भारत के कई लोग ऑनलाइन काम करते हैं और वे Bitcoin व उसके विकल्पों से वाकिफ़ होते हैं। फिलहाल इसका मतलब यह है कि आज Bitcoin कैसिनो की खोज करने वाले लाखों भारतीयों की संख्या कल करोड़ों में होगी।

कैसिनोज़ में पैसे डालने और निकालने के Bitcoin विकल्प

ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, जब आप Bitcoin स्वीकार करने वाले किसी ऑनलाइन कैसिनो की खोज कर रहे हों, पर यह सेवा उस समय अनुपलब्ध हो? या फिर अगर आपके मन को कोई और तरीका भाता हो? ऐसे में आपको होगी एक विकल्प की ज़रूरत, और यही होगा हमारा अगला मिशन। अब हम आपको बताने जा रहे हैं Bitcoin के 3 विकल्प व क्यों आपको उनकी तरफ ध्यान देना चाहिए।

Ethereum

Ethereum भी एक काफी जानी-मानी वर्चुअल करंसी है। ध्यान रखें कि इसका Bitcoin से कोई संबंध नहीं है। अगर आपको Bitcoin का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता और आप उसके किसी विकल्प की खोज कर रहे हैं तो Ethereum आपके लिए बिल्कुल सही है। पैसे निकालने और डालने के मामले में यह भी बिल्कुल Bitcoin जैसा ही है।

हाँ, इसके लिए आपको किसी और ई-वॉलेट की ज़रूरत पड़ेगी। आपको ऊपर दी हमारी गाइड जैसे ही निर्देशों का पालन करना होगा। Bitcoin डिपॉज़िट स्वीकार करने वाली सबसे बेहतरीन ऑनलाइन कैसिनो साइट्स Ethereum को भी स्वीकार करती हैं और इनमें कोई झोल या जटिलताएं नहीं होतीं। यह प्रक्रिया भी बिल्कुल Bitcoin जैसी ही है और इस क्रिप्टोकरंसी की खरीद-बेच के लिए भी आपको वैसी ही साइट्स की ज़रूरत पड़ेगी।

जहाँ तक इसकी संपूर्ण सुरक्षा की बात है तो इसमें और Bitcoin में कोई फर्क नहीं होता। इसका इस्तेमाल करके आपको मिलती है इन्टरनेट जगत में उपलब्ध सबसे आम और आकर्षक वर्चुअल करंसियों में से एक, और साथ ही आपको मिलती हैं कई सारी संबंधित सेवाएं और प्रोवाइडर्स। इसके भी वही फायदे और नुकसान हैं, जो Bitcoin के होते हैं। इस करंसी को भी बेचकर इसे डॉलर या किसी अन्य मुद्रा में तब्दील करवाना पड़ता है। लेकिन इसका मतलब यह भी है कि इसे किसी ख़ास समय पर बेचकर आप एक अच्छा-ख़ासा मुनाफा भी कम सकते हैं।

Litecoin

Litecoin भी एक क्रिप्टोकरंसी ही होती है। सबसे ज़्यादा आकर्षक विकल्पों में से एक होने के साथ-साथ आमतौर पर यह सभी Bitcoin कैसिनोज़ में उपलब्ध भी होती है। इस करंसी के भी उपर्युक्त फायदे और नुकसान होते हैं, यह सुरक्षित होती है, और इसके एक्सचेंज रेट्स भी काफी लुभावने होते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि कैसिनो में खेलने के लिए आपको कम पैसे डालने पड़ते हैं। वह इसलिए कि Bitcoin के मुकाबले Litecoin ज़्यादा सस्ता होता है। डिपॉज़िट और विड्रॉअल की इसकी भी वही प्रक्रियाएं हैं।

इस मुद्रा की एक दिलचस्प बात है इसकी कीमत। जहाँ एक Bitcoin आपको $8,500 में मिलेगा, वहीँ एक Litecoin $62 में आ जाता है। Bitcoin सबसे जानी-मानी और सबसे सुरक्षित वर्चुअल मुद्रा जो ठहरी। लेकिन Litecoin से आपको मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। अन्य क्रिप्टोकरंसियों के मुकाबले इसे इस्तेमाल करना थोड़ा ज़्यादा आसान होता है व इसका सपोर्ट भी अच्छा-ख़ासा है। अपनी तरह की यह एक नयी करंसी है। इसे सन् 2011 में बनाया गया था और शुरू-शुरू में यह Bitcoin के एक पूर्ण विकल्प के रूप में उभरी थी। बल्कि इसे तो Bitcoin स्पिनऑफ के तौर पर भी जाना जाता था। आजकल Litecoin एक अलग वर्चुअल करंसी है और इसकी क्षमताएं बेहद कमाल की हैं। ऐसी कई गेम्स हैं, जिन्हें आप सिर्फ इसी मुद्रा का इस्तेमाल करके खेल सकते हैं।

Dogecoin

आज Dogecoin शायद Bitcoin कैसिनो का सबसे लुभावना विकल्प बनकर उभर रहा है। इस वर्चुअल करंसी को सन् 2013 में विकसित किया गया था और तब इसे एक मज़ाकिया मुद्रा के तौर पर जाना जाता था। लेकिन जल्द ही इसके लिए कई शानदार प्रोसेस और क्षमताएं तैयार कर ली गईं, जिन्हें इसके बेहतर व इस्तेमाल करने में आसान इंटरफ़ेस से जोड़ दिया गया।

यहाँ हम यह भी कहना चाहेंगे कि इस बात की पूरी संभावना है कि Bitcoin कैसिनोज़ Dogecoin को भी सपोर्ट करेंगे।

इसकी प्रक्रियाएं भी उन्हीं प्रक्रियाओं जैसी हैं, जिनका ज़िक्र हम कई बार कर चुके हैं। इसमें न ही कोई बड़े फर्क हैं और न ही कोई ख़ास जटिल चरण। इसका सपोर्ट Bitcoin से थोड़ा कम सामान्य ज़रूर है, पर इसका ई-वॉलेट व अन्य चीज़ें ढूंढ निकालने में आपको ज़्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

भारत में सबसे बेहतरीन Bitcoin कैसिनो कौनसा है?

हम आपको नीचे दिए ब्रैंड्स को इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे। नीचे हम उनकी समीक्षा भी करेंगे:

Bitcoin के सबसे बेहतरीन कैसिनोज़ कौनसे हैं? इसका जवाब इतना सीधा नहीं है। आज इंटरनेट पर कई टॉप Bitcoin ऑनलाइन कैसिनोज़ हैं और उनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस संख्या में इतनी तेज़ी से बढ़ोतरी आ रही है कि जल्द ही आपके सामने कई सारे Bitcoin कैसिनोज़ उपलब्ध होंगे। यहाँ आपके लिए अच्छी बात यह है कि हमने न सिर्फ सबसे बेहतरीन ऑनलाइन Bitcoin कैसिनोज़ ढूंढ निकाले हैं, बल्कि ऐसे 5 कैसिनोज़ की एक सूची भी तैयार कर ली है। अब आप ऐसे हरेक Bitcoin कैसिनो के फायदे और उनकी प्रमुख बातों पर एक नज़र डाल सकते हैं।

आम सवाल-जवाब

क्या Bitcoin कैसिनोज़ इस्तेमाल करने में आसान होते हैं?

Bitcoin का विकल्प स्वीकार करने वाला कैसिनो सुरक्षित होता है। स्टैण्डर्ड डिपॉज़िट्स और विड्रॉअल तरीकों को स्वीकार करने वाले इस टॉप कैसिनो ने अपनी सूची में Bitcoin को भी शामिल कर लिया है।

Bitcoin को अपने डिपॉज़िट स्रोत के तौर पर इस्तेमाल करके मैं कौन-कौनसी गेम्स खेल सकता/सकती हूँ?

आप कोई भी गेम खेल सकते हैं। डॉलर या रुपये की ही तरह Bitcoin भी आपके बैलेंस में जो होगा। इनमें कोई बड़ा फर्क नहीं है।

मुझे कितने ई-वॉलेट्स की ज़रूरत होगी?

Bitcoin के लिए आपको एक ई-वॉलेट चाहिए होगा। लेकिन अगर आप उपर्युक्त किसी विकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको एक और ई-वॉलेट की ज़रूरत होगी। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हरेक वर्चुअल मुद्रा के लिए एक ई-वॉलेट चाहिए होगा।

विड्रॉअल में कितना समय लगता है?

विड्रॉअलों को फ़ौरन प्रोसेस कर दिया जाता है। कुछ दुर्लभ मामलों में आपको 24 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि Bitcoin वाले ऑनलाइन कैसिनो के पास कुछ मामलों में पेंडिंग टाइम का इस्तेमाल करने का अधिकार होता है। वैसे आमतौर पर इसका नाम विड्रॉअल को सबसे तेज़ प्रोसेस करने वाले पेमेंट प्रोवाइडरों में आता है।

क्या Bitcoin ऑनलाइन बिज़नस कोई बोनस देता है?

जी, बिल्कुल। सभी Bitcoin कैसिनोज़ आपको कई तरह के बोनस मुहैया करवाएंगे। इनमें शामिल हैं वेलकम डिपॉज़िट बोनस, मुफ्त स्पिन व और भी काफी कुछ। जी हाँ, पैसे जमा कराने के लिए Bitcoin का इस्तेमाल करने पर भी आपको मिलेगा एक बोनस।

क्या मेरा बैलेंस Bitcoin में होगा या फिर किसी असली मुद्रा में?

यह कई बातों पर निर्भर करता है। कुछ कैसिनोज़ बैलेंस को Bitcoin में रख लेते हैं, जबकि अन्य कैसिनोज़ उसे असली मुद्रा में कन्वर्ट कर देते हैं। इस सवाल का सही जवाब जानने के लिए अपनी मनचाही कैसिनो साइट पर एक नज़र डाल लें।
और दिखाएं